कोरोना:ओएनएसएस के छात्रों का डाटा तैयार किया जाय ताकि आपातकाल के दौरान स्वंय सेवक के रुप में उनकी सहायता ली जा सके, जिलाधिकारी

नई टिहरी कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम नें जिला शिक्षाधिकारी बैसिक एसएस बिष्ट को निर्देश दिये कि 20 वर्ष से अधिक आयु के एनसीसी व एनएसएस के छात्रों का डाटा तैयार किया जाय ताकि आपातकाल के दौरान स्वंय सेवक के रुप में उनकी सहायता ली जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में करोना की तैयारियों के लिए जरुरी संसाधन जुटाने के लिए पर्याप्त बजट है। विगत दिनों में जनपद को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था। जिसमें से प्रत्येक सबडीविजन में आवश्यक तैयारियों के लिए 20-20 लाख रु0 दे दिये गये है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पास भी 2.5 करोड़, सांसद निधि से प्राप्त 30 लाख रु0 की धनराशि उपलब्ध है। जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक साजो-सामन क्रय किया जा रहा है।