टिहरी। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग के तत्वावधान में वन स्टॉप सेंटर सखी की ओर से नई टिहरी केमसारी टीनशेड में महिलाओं के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को सेंटर की ओर से मिलने वाली सुविधा-सहायता सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों प्रति जागरुक किया गया। रविवार को केमसारी टीनशेड में आयोजित महिला जागरुकता शिविर में क्षेत्र की महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर सखी की जानकारी दी गई। सेंटर की केस वर्कर एडवोकेट अर्चना भट्ट ने बताया कि महिलाएं किसी भी तरह के मामलों में सहायता के लिए केंद्र से संपर्क कर सकती हैं। जिसके तहत महिलाओं को सेंटर में अस्थाई संग्रक्षण, चिकित्सा, विधिक परामर्श सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। शिविर में केंद्र की काउंसलर अनीता नेगी ने महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन, मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा सहित विभिन्न योजनाओं की योजनाओं की जानकारी भी दी। मौके पर सबीना, सादिका, रेशमा, नाजिमा, सबनम, फराना, अनीत, रोशन आदि मौजूद रही।
महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरुक